Saturday, April 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार के इस गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर

बिहार के इस गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर

बिहार के एक परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया, जिनमें तीन की मौत हो गई और दो अन्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Mar 12, 2025 14:38 IST, Updated : Mar 12, 2025 14:38 IST
भोजपुर जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों ने खाया जहर
भोजपुर जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों ने खाया जहर

बिहार के भोजपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया। यह मामला जिले के बिहिया थाना क्षेत्र स्थित बेनवलिया गांव है। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया, जिनमें से तीन की मौत हो गई और दो अन्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

तीन बेटियों और एक बेटे के साथ खाया जहर

यह घटना बेनवलिया गांव के अरविंद कुमार के घर हुई। अरविंद कुमार एक इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान चलाते हैं, ने अपनी तीन बेटियों और एक बेटे के साथ जहर खा लिया। परिवार के सदस्यों में से तीन की मौत हो गई, जबकि दो अन्य का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इनमें से जिनकी मौत हो गई, वे अरविंद कुमार के तीन बच्चे थे, जिनके नाम थे- नंदनी कुमारी (12 साल), टोनी कुमार (6 साल) और डौली उर्फ पलक कुमारी (3 साल)

वहीं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है, वे अरविंद कुमार के बेटे आदर्श कुमार (10 साल) और खुद अरविंद कुमार हैं। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। 

आर्थिक तंगी की बात आई सामने

पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, अरविंद कुमार की पत्नी का पिछले साल निधन हो गया था, जिसके बाद से वह मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

(रिपोर्ट- मनीष सिंह)

ये भी पढ़ें-

लखनऊ के होटल में विदेशी महिला की रहस्यमयी मौत, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में मध्य प्रदेश के चार नए स्थल शामिल, CM यादव बोले- गर्व का पल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement