Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. भोजपुर: पेट में गोली लगने के बाद भी कई किलोमीटर तक गाड़ी चलाता रहा ड्राइवर, बहादुरी से बचा ली सबकी जान

भोजपुर: पेट में गोली लगने के बाद भी कई किलोमीटर तक गाड़ी चलाता रहा ड्राइवर, बहादुरी से बचा ली सबकी जान

ड्राइवर के पेट में गोली लग गई थी और उसे बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था। इसके बावजूद उसने गाड़ी चलाना जारी रखा और कार सवार सभी लोगों को सुरक्षित बचाने में सफल रहा।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 07, 2024 12:48 IST, Updated : Dec 07, 2024 12:48 IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार के भोजपुर जिले में एक ड्राइवर ने अपनी बहादुरी से 14-15 लोगों की जान बचा ली। पेट में गोली लगने के बाद भी जीप चालक संतोष सिंह ने साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए कुछ किलोमीटर तक वाहन चलाकर अपने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की। पेट में गोली लगने से संतोष का काफी खून बह रहा था और उन्हें असहनीय दर्द भी हो रहा था। इधर बदमाश भी बाइक से पीछा कर रहे थे। ऐसे हालातों में संतोष ने कई किलोमीटर तक गाड़ी चलाई और सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि सिंह अपनी जीप में 14-15 लोगों के साथ एक तिलक समारोह से लौट रहे थे, तभी झौन गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने वाहन का पीछा किया और गोलियां चला दीं, जिसमें सिंह के पेट में गोली लग गई। घायल होने और असहनीय दर्द के बावजूद उन्होंने वाहन नहीं रोका और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए कुछ किलोमीटर तक वाहन चलाते रहे। पुलिस ने बताया कि सिंह ने आखिरकार वाहन को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया। 

सर्जरी के बाद निकाली गोली

जीप में सवार अन्य यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सिंह को नजदीकी अस्पताल ले गई। घटना बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात को हुई। आरा के एक अस्पताल में सर्जरी के बाद सिंह की गोली निकाल दी गई है। जगदीशपुर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) राजीव चंद्र सिंह ने शनिवार को पीटीआई को बताया, "वह खतरे से बाहर है...लेकिन उसे कुछ और दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा।" एसडीपीओ ने बताया कि पीड़ित के परिवार के सदस्यों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

आरोपी ने दूसरी गाड़ी को भी बनाया था निशाना

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने उसी दिन इलाके में एक अन्य वाहन को भी निशाना बनाया था। उन्होंने बताया कि जांच में पुलिस की मदद के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को लगाया गया है। यात्रियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी के स्केच तैयार किए हैं और आरोपियों की पहचान का पता लगाने के लिए ग्रामीणों की मदद ली जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि आगे की जांच जारी है और हमने ड्राइवर का बयान भी दर्ज कर लिया है। (इनपुट- पीटीआई)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement