Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बिहार का ये रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म की सीढ़ियों पर बरसाई गईं गोलियां, 3 की मौत

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बिहार का ये रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म की सीढ़ियों पर बरसाई गईं गोलियां, 3 की मौत

रेलवे स्टेशन में तीन लोगों की मौत से अफरा-तफरी मच गई। यात्री लोग इस घटना से सन्न रह गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। तीनों मृतकों के शव की पहचान भी कर ली गई है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Mar 25, 2025 22:00 IST, Updated : Mar 25, 2025 22:58 IST
आरा रेलवे स्टेशन में तीन की मौत से मची अफरा-तफरी
Image Source : INDIA TV आरा रेलवे स्टेशन में तीन की मौत से मची अफरा-तफरी

बिहार के भोजपुर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आरा रेलवे स्टेशन मंगलवार रात 8 बजे के आसपास गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। स्टेशन पर एक युवक ने युवती और उसके पिता पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। इसके बाद युवक ने खुद को गोली मार कर भी आत्महत्या कर ली।

रेलवे स्टेशन में मची अफरा-तफरी

एक साथ तीन लोगों की मौत की घटना के बाद आरा रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-2 की सीढ़ियों पर हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। 

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

पुलिस की टीम अब इस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि, हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि पहले से युवक और युवती के बीच कुछ ना कुछ संबंध रहा है। इसको लेकर युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस पूरे मामले पर पुलिस ने तत्काल जांच की बात कही है। 

तीनों मृतकों की हुई पहचान

नवादा के एसएचओ विपिन बिहारी ने कहा कि मृतक के परिजनों ने इस घटना के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया है। मृतकों की पहचान अमन कुमार असनी, अनिल कुमार और आयुषी भेलाई के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया में पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। 

रिपोर्ट- मनीष सिंह

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement