पटनाः आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति व दलित और आदिवासी संगठनों की तरफ से बुलाए गए भारत बंद का देश में सबसे ज्यादा असर बिहार में दिखाई दे रहा है। बिहार के कई जिलों में बुधवार सुबह से प्रदर्शनकारी सड़कों पर आ गए और टायर जलाकर विरोध जता रहे हैं। कई जिलों में प्रदर्शनकारी रेल पटरियों और सड़कों पर भी आ गए। इसकी वजह से रेल और सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर असर पड़ा है। बिहार संपर्क क्रांति समेत कई ट्रेनों को प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया है और ट्रैक पर आकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आइए जानते हैं बिहार के किन जिलों में भारत बंद का असर देखा जा रहा है और ट्रेन और बस सेवाओं पर असर पड़ा है।
पटना में भारत बंद का असर
पटना के कई जगहों पर भारत बंद का असर दिख रहा है। आरजेडी, विकासशील इंसान पार्टी, माले समेत कई पार्टियों ने इसका समर्थन किया है। प्रदर्शन को लेकर पटना के जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। पटना के बैरिया में बंद समर्थकों ने टायर जलाकर आगजनी की। लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिससे यातायात बाधित है। डीएम ने रोड जाम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है।
हाजीपुर की कई सड़कें जाम
भारत बंद का हाजीपुर में भी असर दिख रहा है। हाजीपुर के कई जगहों पर लोगों ने चक्का जाम किया। प्रदर्शनकारियों ने पटना राजधानी से उत्तर बिहार के जोड़ने वाली मुख्य मार्ग हाजीपुर-पटना को बंद कर दिया है। हाजीपुर के रामाशीष चौक, गोलंबर पासवान चौक, सुल्तानपुर जैसे मुख्य चौराहों पर जाम है। प्रदर्शनकारी यहां पर डटे हुए हैं।
कटिहार में बंद का असर
भारत बंद का कटिहार में मिला-जुला असर दिख रहा है। भीम सेना समेत कई संगठनों की तरफ से अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन की सूचना है।
मोतिहारी में भी भारत बंद का असर
मोतिहारी में भी भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। भीम आर्मी,अनुसूचित जाति, और अनुसूचित जनजाति के बैनर तले लोगों ने NH-28 पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने NH 28 पर कुछ समय के लिए जाम कर दिया। कटिहार के शहीद चौक पर आरजेडी कार्यकर्ता ने रोड जाम किया।
बेगूसराय में दिख रहा बंद का असर
बेगूसराय जिले के कई इलाकों में भी भारत बंद का असर दिख रहा है। प्रदर्शनकारी बंद समर्थकों ने दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर जाम लगा दिया और केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की।
आरा में रेल और बस सेवाएं बाधित
भारत बंद का असर आरा में भी दिख रहा है। बंद समर्थकों ने आरा रेलवे स्टेशन डाउन लाइन पर पटना की तरफ जा रही एक स्पेशल ट्रेन को रोक घंटों रेल परिचालन को पूरी तरह से बाधित कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है। आरा रेलवे स्टेशन पर रेल ट्रैक पर बैठे लोगों को कई घंटे की मशक्कत के बाद हटाया गया। इसके बाद रेल परिचालन को पुनः बहाल किया गया। इस बीच जिले के कई अन्य जगहों पर भी प्रदर्शनकारियों ने रोड जाम कर दिया। इसकी वजह से यातायात पर भी असर पड़ा।
सहरसा के सभी मुख्यमार्ग बंद
सहरसा में बंद समर्थकों ने सभी मुख्य मार्गों को बंद कर दिया है। इसकी वजह से जाम लग रहा है। शहर के बाहर की भी कई सड़कों पर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। सहरसा से दरभंगा जाने वाली सड़कों को बलुआहा पुल के समीप बंद कर दिया गया है। इससे यातयात व्यवस्था पूर्णतया बाधित हो गया है।
जहानाबाद में बंद का दिख रहा असर
जहानाबाद में भी बंद का असर दिख रहा है। इसकी वजह से सिपाही भर्ती परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर वाहन नहीं चलने से लोग पैदल चलकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
दरभंगा में बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन रोकी
दरभंगा में प्रदर्शनकारियों ने रेल ट्रैक पर जमकर प्रदर्शन किया। दरभंगा से दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन को अब तक रोक रखा है। पटरी पर बैठकर लोग नारेबाजी कर रहे हैं।
मधुबनी में सभी NH और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें जाम
मधुबनी में आरक्षण समर्थकों ने रेल से लेकर सड़क तक जामकर यातायात बाधित कर दिया। मधुबनी, जयनगर, झंझारपुर में तीन ट्रेनें रोक दी गई हैं। वहीं सभी NH और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों को जाम कर लोग नारेबाजी कर रहे हैं।
नवादा में प्रदर्शन
भारत बंद का नवादा में भी असर है। नवादा में आंदोलनकारियों द्वारा टायर जलाकर विरोध किया जा रहा है।
पूर्णिया में भारत बंद का असर
भारत बंद का असर पूर्णिया में भी देखने को मिल रहा है। पूर्णिया में सुबह-सुबह भीम सेना और आरक्षण बचाओ मुहिम के लोगों द्वारा विभिन्न चौक चौराहा पर बंद कराते हुए देखा गया। इस दौरान कई बार लोगों से झड़प भी हुई। पूर्णिया के गिरजा चौक आर एन साह चौक, पंचमुखी मंदिर, पोलटेक्निक चौक, गुलाबबाग आदि में बंद का असर देखा गया। बंद समर्थको ने टायर जला कर प्रदर्शन किया और सड़क को जाम कर दिया।
आरा में कई सड़कें जाम
भारत बंद का असर सुबह से ही बिहार में दिखने लगा है। इसी कड़ी में आज आरा पटना मुख्य मार्ग के बाईपास पर भाकपा माले के नेता और कार्यकर्ताओं ने सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया है और आवागमन को बाधित कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। बंद के कारण आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले के कई अन्य जगहों से भी बंद के समर्थकों ने सड़कें जाम कर दी है।
जहानाबाद में मुख्य सड़क मार्ग NH-83 जाम
भारत बंद के दौरान लोगों ने एरकी गांव के समीप पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग NH-83 को जाम कर दिया। बंद समर्थक और पुलिस में हाथापाई हुई। पुलिस ने 5 लोगों हिरासत में लिया है। नगर थाना क्षेत्र के ऊंटा मोड़ के समीप 2 घंटे तक रोड जाम रही।
मुजफ्फरपुर में भी कई सड़कों पर जाम
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरपुर शहर के गोबरसही चौक को जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पटना, बेगूसराय हाजीपुर जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रोड को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया है।
अररिया में भी लगी वाहनों की लंबी कतारें
अररिया में भी बंद का असर दिख रहा है। कई जगहों पर बंद समर्थको ने सड़क के बीच में ट्रैक्टर को खड़ा कर दिया जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गई। बंद के कारण रास्ते में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई जिससे राजगीरों को काफी परेशानी हो रही है।
छपरा के मशरक में सड़क जाम
सैकड़ों लोगों ने मशरक (सारण) के महावीर चौक पर सड़क पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन किया। जुलूस मशरक दलित टोला से निकलकर कर थाना चौंक, अस्पताल चौंक, दुर्गा चौंक होते हुए महावीर चौक पहुंची। लोगों ने छपरा मशरक एसएच 90 व मशरक सिवान एसएच 73 को जाम कर दिया।
रोहतास जिले में प्रदर्शन
भारत बंद के समर्थन में रोहतास जिले में भी कई जगहों पर प्रदर्शन की सूचना है। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर रोड जाम किया।
गोपालगंज में पुलिस के साथ नोंकझोक
गोपालगंज में भारत बंद के दौरान सड़क पर उतरे भीम ऑर्मी के समर्थकों ने पुलिस के साथ नोंकझोक हुई। नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक के पास आंदोलनकारी सुबह से डटे हुए हैं। वहीं, एनएच-27, एनएच-531, एनएच-101 समेत सभी सड़कों को बंद समर्थकों ने जाम कर दिया है, जिससे पटना, दिल्ली, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, सिल्लीगुड़ी के लिए बसें नहीं चली। आंदोलन में बड़ी संख्या में महिलाएं और छात्राएं भी शामिल हैं।
बता दें कि एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के पिछले एक अगस्त के फैसले के खिलाफ आज देश भर के 21 संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। संगठनों ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि इससे आरक्षण के मूल सिद्धांतों को क्षति होगी।