Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार की ज्वेलरी शॉप में बड़ी लूट, आधी रात को करोड़ों की चोरी कर अपराधी हुए फरार; घटना CCTV में कैद

बिहार की ज्वेलरी शॉप में बड़ी लूट, आधी रात को करोड़ों की चोरी कर अपराधी हुए फरार; घटना CCTV में कैद

भागलपुर में सचिन ज्वेलर्स एंड संस की ज्वेलरी दुकान में घुसे नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने लगभग दो से तीन करोड़ रुपये की डायमंड, गोल्ड और सिल्वर ज्वेलरी की लूट को अंजाम दिया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 26, 2024 10:13 IST, Updated : Nov 26, 2024 10:29 IST
ज्वेलरी शॉप में लूट को अंजाम देते अपराधी कैमरे में हुए कैद
ज्वेलरी शॉप में लूट को अंजाम देते अपराधी कैमरे में हुए कैद

बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत खरीक थाना क्षेत्र के खरीक बाजार में स्थित सचिन ज्वेलर्स एंड संस की ज्वेलरी दुकान में नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलकर करोड़ों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने दुकान के पीछे के ग्रिल और शटर को तोड़कर अंदर घुसकर लगभग दो से तीन करोड़ रुपये की डायमंड, गोल्ड और सिल्वर ज्वेलरी चुरा ली। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें अपराधियों को आभूषणों के डिब्बे छत से फेंकते हुए और दीवार कूदकर फरार होते देखा गया।

तिजोरी का भी ताला तोड़ा

अपराधियों ने छत से परिसर में प्रवेश किया और सीसीटीवी कैमरों को काला पॉलीथिन और कागज से ढक दिया। इसके बाद उन्होंने दुकान के दरवाजे और शटर तोड़े, और ज्वेलरी को अपनी जेबों में भरने के साथ-साथ तिजोरी का ताला भी तोड़ दिया। चोरी किए गए आभूषणों की कुल कीमत बाजार में 3 से 7 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है। घटना के बाद व्यवसायी की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

"दुकान में स्टाफ नहीं रखते थे"

व्यवसायी के पुत्र, पीयूष कुमार ने बताया कि उनके परिवार का यह व्यवसाय पिछले 24 सालों से चल रहा था और वे स्टाफ नहीं रखते थे। चोरी की वारदात से उनके पूरे परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। घटना की जानकारी एसपी पूरण कुमार झा और स्थानीय सांसद राजेश वर्मा को दी गई, जिन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

आंदोलन करने की चेतावनी

स्थानीय व्यवसायियों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण यह घटना घटी। नवगछिया स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष आनंद शाह ने इस चोरी को पुलिस के लिए शर्मनाक बताया और कहा कि विधि-व्यवस्था की स्थिति गंभीर है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने जल्द ही चोरी किए गए आभूषणों की बरामदगी नहीं की, तो वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।

पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल

व्यवसायियों ने आरोप लगाया कि पुलिस रात्रि में गश्त नहीं करती, जिससे अपराधी खुलेआम चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जब तक चोरी गए आभूषणों की बरामदगी नहीं होती, तब तक बाजार बंद रखने का भी आह्वान किया गया है। पुलिस ने फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे, जिससे व्यवसायियों में आक्रोश है। (रिपोर्ट- अंजनी कुमार कश्यप)

ये भी पढ़ें- 

युवाओं को लेकर CM योगी का बयान, बोले- इनकी उपेक्षा कर कोई देश आगे नहीं बढ़ सकता

लंदन में CM मोहन यादव ने हरियाणा-महाराष्ट्र चुनाव का किया जिक्र, पूर्व डिप्टी मेयर ने बताया MP से अपना कनेक्शन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement