Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Stage Broken: बिहार के बेगूसराय में मंच टूटा, बाल-बाल बचे डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद

Stage Broken: बिहार के बेगूसराय में मंच टूटा, बाल-बाल बचे डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद

बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद बेगूसराय जिले के सदर प्रखंड के रचियाही गांव में बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसी दौरान मंच टूट गया, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। हालांकि इस दौरान उपमुख्यमंत्री बाल-बाल बच गए। मंच कमजोर होने के कारण टूटने की बात सामने आ रही है।

Edited by: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : May 26, 2022 16:00 IST
Stage Broken of Bihar's deputy cm Tarkishore Prasad
Image Source : TWITTER Stage Broken of Bihar's deputy cm Tarkishore Prasad

Highlights

  • बिहार के उपमुख्यमंत्री का मंच हुआ धड़ाम
  • बिहार के उपमुख्यमंत्री का मंच हुआ धड़ाम
  • जेडीयू के जिला अध्यक्ष के पैर की हड्डी टूटी

Bihar Stage Broken: बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद बेगूसराय जिले के सदर प्रखंड के रचियाही गांव में बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसी दौरान मंच टूट गया, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। हालांकि इस दौरान उपमुख्यमंत्री बाल-बाल बच गए। मंच कमजोर होने के कारण टूटने की बात सामने आ रही है।

जिला अध्यक्ष का पैर टूटा

बिहार के उपमुख्यमंत्री दो दिवसीय संतमत सत्संग का उद्घाटन करने के लिए बृहस्पतिवार सुबह सात बजे रचियाही गांव पहुंचे थे, वह दीप प्रज्जवलित करके विधिवत उद्घाटन करने ही वाले थे कि इसी दौरान मंच अचानक टूट गया। जेडीयू की जिला इकाई के अध्यक्ष रुदल राय ने बाद में बताया कि इस घटना में उनके दाहिने पैर की हड्डी टूट गई। 

कौन-कौन था मंच पर मौजूद?

मंच टूटने से विधायक कुंदन कुमार, पूर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह, जिला परिषद के उपाध्यक्ष नंदलाल राय, भाजपा की जिला इकाई के अध्यक्ष राज किशोर सिंह, रचियाही पंचायत के मुखिया राजेश राय, पूर्व सरपंच रामनरेश निषाद समेत बड़ी संख्या में लोग नीचे गिर गए। राय को इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement