Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. VIDEO: पत्थर दिल मां-बाप ने 5 दिन की मासूम को प्लास्टिक के थैले में डालकर फेंका, चायवाले ने यूं बचाई जान

VIDEO: पत्थर दिल मां-बाप ने 5 दिन की मासूम को प्लास्टिक के थैले में डालकर फेंका, चायवाले ने यूं बचाई जान

बेगूसराय में एक पांच दिन की बच्ची मिली है। नवजात बच्ची स्कूल के पीछे प्लास्टिक के थैले में बंद लावारिस पड़ी हुई थी, जिसे एक चायवाले ने नई जिंदगी दी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Sep 01, 2023 15:05 IST, Updated : Sep 01, 2023 23:31 IST
बच्ची को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
बच्ची को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती

बिहार के बेगूसराय से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक कलयुगी मां-बाप ने अपनी मासूम बेटी को जन्म के बाद प्लास्टिक के थैले में रखकर फेंक दिया। मामला बरौनी प्रखंड के पिपरा का है। यहां एक स्कूल के पीछे प्लास्टिक के थैले में बंद नवजात बच्ची लावारिस पड़ी हुई थी, जिसे एक चायवाले ने नई जिंदगी दी है। चायवाले ने बच्ची की सलामती के लिए उसके लावारिस पड़े होने की सूचना पुलिस को दी।

बच्ची का नाम रखा गया राखी 

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी में इलाज कराया गया। फिर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अब बच्ची स्वस्थ है। फिलहाल रक्षाबंधन का त्योहार होने की वजह से बच्ची का नाम राखी रखा गया है, क्योंकि रक्षाबंधन के दिन बच्ची को नई जिंदगी मिली। पिपरा में एक स्कूल के पीछे रात में बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी, जिसे सुनकर एक चाय दुकानदार वहां पहुंचे। जब चायवाला पहुंचा तो प्लास्टिक के थैले में बच्ची फेंकी हुई थी।

बच्ची को सदर अस्पताल लाया गया 

वहीं, नवजात बच्ची होने की सूचना मिलते ही बेगूसराय के विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान की ऋतु सिंह बरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और बच्ची को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय लाई, जहां पर उसकी जांच-पड़ताल की गई। बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। ऋतु सिंह ने बताया कि 5 से 6 दिन की बच्ची लग रही है। फिलहाल इसका इलाज कराया गया है और बच्ची जिला बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण में रखी जाएगी और इसकी देखभाल की जाएगी। साथ ही कोई भी नि:संतान दंपति इस बच्ची को दत्तक ग्रहण केंद्र से निबंधन कर प्राप्त कर सकते हैं।

बाल संरक्षण इकाई में रहेगी बच्ची

बच्ची का इलाज कर रहे सदर अस्पताल के डॉक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि 5 से 6 दिन की बच्ची लग रही है। बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। बोझ समझकर किसी मां ने इस बच्ची को फेंका है। इसे बाल संरक्षण इकाई द्वारा रेस्क्यू कर लाया गया है। फिलहाल बच्ची का इलाज किया जा रहा है। इलाज के बाद इसे बाल संरक्षण इकाई के हवाले किया जाएगा। 

- संतोष श्रीवास्तव की रिपोर्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail