Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बेगूसराय रेल हादसा: बरौनी जंक्शन पर लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस की शंटिंग के दौरान शंट मैन की दर्दनाक मौत

बेगूसराय रेल हादसा: बरौनी जंक्शन पर लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस की शंटिंग के दौरान शंट मैन की दर्दनाक मौत

बरौनी जंक्शन पर लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस की शंटिंग के दौरान इंजन पीछे हो गया। इससे शंट मैन इंजन और कोच के बीच फंस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Edited By: Shakti Singh
Published : Nov 09, 2024 17:44 IST, Updated : Nov 09, 2024 18:23 IST
Representative Image
Image Source : INDIAN RAIL INFO प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार के सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत बरौनी जंक्शन पर रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां बेगूसराय में लापरवाही के चलते एक कर्मचारी को जान गंवानी पड़ी। मामला बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-5 का है। यहां लखनऊ जंक्शन से बरौनी आने वाली 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस की शंटिंग के दौरान एक शंट मैन की मौके पर ही जान चली गई। इस घटना के बाद रेलवे ने जांच के आदेश दिए हैं।

मृतक शंट मैन की पहचान अमर कुमार राव के रूप में की गई है। लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के कपलिंग खोलने के दौरान ट्रेन का इंजन पीछे हो जाने के कारण शंट मैन अमर कुमार उसी में फंस गया। इंजन और कोच के बीच फंसने से अमर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रेन छोड़कर भागा ड्राइवर

कपलिंग के दौरान इंजन पीछे होने पर जब ड्राइवर को चेताया गया तो वह कथित तौर पर इंजन छोड़कर भाग निकला। उसके पास ब्रेक लगाकर इंजन को रोकने और आगे करने का मौका था। ऐसा होने पर हादसा रुक सकता था। हादसा होने के बाद भी शंटमैन को अस्पताल पहुंचाया जा सकता था और उसकी जान बच सकती थी, लेकिन ड्राइवर के भागने के कारण शंट मैन को नहीं निकाला जा सका और ट्रैक पर ही उसकी मौत हो गई। 

रेल हादसों को लेकर विपक्ष के निशाने पर रही है सरकार

देश में पिछले कुछ महीनों में लगातार रेल हादसे हो रहे हैं। इनमें से कई हादसों के पीछे साजिश की बात भी सामने आई है। कई मौकों पर रेल कर्मचारियों की सूझबूझ से हादसे रोके भी गए हैं। इस बीच विपक्ष ने रेल हादसों को लेकर सरकार को घेरा है। 31 अक्टूबर को तमिलनाडु के मदूरै में बोदिनायक्कनूर जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन का एक पहिया पटरी से उतर गया था, हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था। इससे पहले विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा था कि रेल हादसों पर सरकार कब जागेगी। उन्होंने यह भी कहा था कि जवाबदेही ऊपर से शुरू होती है, लेकिन कई हादसों के बाद भी सरकार नहीं जागी है।

(अनामिक गौर की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail