Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में 'Bed Performance' से लोचा हो गया भाई साहब, 16 शिक्षा सेवकों की कट गई सैलरी

बिहार में 'Bed Performance' से लोचा हो गया भाई साहब, 16 शिक्षा सेवकों की कट गई सैलरी

बिहार के जमुई जिले में शिक्षा विभाग का बड़ा कारनामा उजागर हुआ है, जिसे लेकर बवाल मचा है। दरअसल, विभाग की तरफ जारी किए गए लेटर में बैड परफॉर्मेंस की जगह बेड परफॉर्मेंस पर 16 शिक्षा सेवकों की सैलेरी कट गई है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Updated on: May 29, 2024 22:51 IST
bihar teacher- India TV Hindi
Image Source : FILE बिहार में 16 शिक्षकों को मिली एक शब्द की गलती की सजा

जमुई जिले में शिक्षा विभाग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिला शिक्षा कार्यालय से जारी आदेश पत्र में एक अंग्रेजी शब्द में स्पेलिंग मिस्टेक ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, शिक्षा विभाग ने 22 मई को स्कूलों का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण उपरांत जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 16 शिक्षा सेवक पर एक दिन की वेतन कटौती की कार्रवाई की है। इस पत्र में निरीक्षण के क्रम  अनियमितता कॉलम में अंग्रेजी में कार्रवाई का कारण लिखा गया है।

बेड परफॉर्मेंस भी होता है क्या...

जिस शब्द को लेकर बवाल मचा है वो है अंग्रेजी का एक शब्द जिसमें बैड की जगह बेड लिखा गया है। अंग्रेजी शब्द में स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से बवाल मच गया है। यहां अंग्रेजी में बीएडी यानि बैड (खराब) की जगह बीईडी यानि बेड (बिस्तर) परफोरमेंस लिखा गया है। अब यह वायरल पत्र मजाक का जरिया बन गया है। हालांकि शिक्षा विभाग ने इसे टंकण दोष करार देते हुए शुद्धि पत्र जारी कर इसे बैड परफोरमेंस (खराब प्रदर्शन) पढ़ने की बात कही है। किंतु कमान से निकले तीर की तरह यह पत्र वायरल हो गया और चर्चा का विषय भी बन गया है।

letter

Image Source : INDIATV
जारी किया गया लेटर

एक दिन में कैसे तय किया परफॉर्मेंस

जो भी इस लेटर को पढ़ रहा है जानकार आश्चर्य व्यक्त कर रहा है कि सिर्फ एक दिन के निरीक्षण में निरीक्षणकर्ताओं ने शिक्षा सेवकाें के खराब प्रदर्शन का आकलन कैसे कर लिया। अब तक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जा रही थी। लेकिन इस बार कार्रवाई का कारण खराब प्रदर्शन बताया गया है। इस खराब प्रदर्शन का आकलन किस पारामीटर या आधार पर किया गया। एक दिन में किसी के परफॉर्मेंस का आकलन कैसे कर लिया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दी सफाई

बहरहाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने खराब प्रदर्शन के आधार पर 13 शिक्षा सेवकों तथा निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए तीन शिक्षा सेवकों पर निरीक्षण तिथि के वेतन कटौती की कार्रवाई की है। इसमें चकाई प्रखंड के छह, बरहट के तीन, सोनो के तीन, झाझा-गिद्धौर के एक-एक और जमुई के दो शिक्षा सेवक शामिल हैं। इस बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि टंकण भूलवश अंग्रेजी शब्द की स्पेलिंग में मिस्टेक हुई है। इसे लेकर शुद्धि पत्र जारी किया गया है।

(जमुई से मो.अंजुम आलम की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement