बिहार के पूर्व बाहुलबली सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे सहित तीन युवकों को संदिग्ध फाए जाने पर कोटा के रामगंजमंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को पुलिस ने शांति भंग करने की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब और सलमान उर्फ सैफ के खिलाफ रंगदारी में जमीन मांगने, धमकाने और फायरिंग करने के मामले में सिवान के हुसैनगंज ताने में 10 दिन पहले मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी के कारण ये लोग बिहार से फरार हो गए थे। इन दोनों के अलावा पुलिस ने जिस एक शख्स को गिरफ्तार किया है उसकी पहचान वसीम अकरम के रूप में की गई है।
बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार
रामगंजमंडी सीआई मनोज कुमार बेरवाल ने बताया कि कोटा से झालावड़ की तरफ एक बिना नंबर की गाड़ी जा रही थी। चुनाव के मद्देनजर उंडवा में नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान कार को रोका गया, जिसमें तीन लोग सवार थे। तीनों युवक संदिग्ध लगे। ऐसे में उन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई। पुलिस से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो बिहार से गोवा जा रहे थे। हालांकि तीनों संदिग्ध लगे इस कारण उन्हें शांति भंग करने की धाराओं में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों में बाहुबल सांसद रहे शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा शहाब भी शामिल है।
संदिग्ध लगने के कारण हुई गिरफ्तारी
बता दें कि इससे पहले ओसामा के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगने का मामला भी सामने आया था। इस पर ओसामा का कहना था कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर उसका ऐसा कोई अकाउंट नहीं है। उसने लोगों से अपील की थी कि इस तरह के फर्जी मैसेज से बचें क्योंकि वो सीवान जिले से बाहर है। बता दें कि बिहार में आतंक का पर्याय माने जाने वाला शहाबुद्दीन दो बार विधायक और तीन बार सांसद रह चुका है। हालांकि कोविड 19 के दौरान शहाबुद्दीन की जेल में ही मौत हो गई थी। बता दें कि शहाबुद्दीन सीवान जिले से सांसद था।
(रिपोर्ट- केके शर्मा)