Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. अतुल सुभाष सुसाइड केस: आरोपी पत्नी और अन्य की जमानत पर पिता पवन मोदी का बयान, कहा- मुझे अपने पोते की चिंता

अतुल सुभाष सुसाइड केस: आरोपी पत्नी और अन्य की जमानत पर पिता पवन मोदी का बयान, कहा- मुझे अपने पोते की चिंता

अतुल सुभाष सुसाइड केस के आरोपियों को जमानत मिलने के बाद अतुल सुभाष के पिता का बयान सामने आया है। उन्होंने अपने पोते को लेकर बहू पर बड़ा आरोप लगाया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jan 05, 2025 12:38 IST, Updated : Jan 05, 2025 12:45 IST
Atul Subhash Suicide Case
Image Source : ANI अतुल सुभाष के पिता पवन कुमार मोदी

समस्तीपुर: इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में आरोपी निकिता सिंघानिया, निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को जमानत मिल गई है। इस बीच मृतक अतुल सुभाष के पिता पवन कुमार मोदी का बयान सामने आया है। पवन मोदी ने कहा, 'कानूनी प्रक्रिया के तहत जमानत दी गई है, लेकिन उन्हें जमानत नहीं दी जानी चाहिए थी। मुझे अपने पोते की चिंता है और वह कहां है। हमें अपने पोते के बारे में कर्नाटक पुलिस से कुछ जानकारी मिली है। मां (निकिता सिंघानिया) को बच्चे से कोई प्यार नहीं है, वह पैसे निकालने के लिए उसे एटीएम के रूप में इस्तेमाल कर रही है।'

पवन कुमार मोदी ने क्या कहा?

अतुल सुभाष के पिता पवन कुमार मोदी ने कहा, 'मुझे पोते की चिंता है कि वह कहां है, या नहीं है। पोते के बारे में हमें कर्नाटक पुलिस से जानकारी मिली है कि वो फरीदाबाद के एक बोर्डिंग स्कूल में है। इस बोर्डिंग स्कूल में उसका दाखिला 3 साल की उम्र में हुआ है। 3 साल की उम्र में किसी भी बोर्डिंग स्कूल में दाखिला होना गैरकानूनी है। बच्चे का जन्म 2020 में हुआ था। उस हिसाब से वह इस फरवरी में 4 साल का पूरा होगा। उसका दाखिला जनवरी 2024 में हुआ है। 3 साल से कम उम्र में उसका दाखिला हुआ। पिता का नाम भी नहीं दिया गया। पिता की फोटो की जगह माता का फोटो लगा है।'

पवन कुमार मोदी ने कि हमारे बेटे की पत्नी अपने बच्चे को हथियार बना रही है। इसी आधार पर उसने जमानत भी ली है। बच्चे की मां को उससे कोई प्रेम नहीं है। वह उसे एटीएम मान रही है और पैसे का जरिया बनाए हुए है। पहले भी इसने बच्चे को ही अपना हथियार बनाया था। 

गौरतलब है कि अतुष सुभाष का सुसाइड केस पूरे देश में चर्चा का विषय बना था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement