Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. अरवल: घर में बनाई जा रही थीं पिस्तौलें, पुलिस छापे में हुआ खुलासा; बरामद हुए कई हथियार

अरवल: घर में बनाई जा रही थीं पिस्तौलें, पुलिस छापे में हुआ खुलासा; बरामद हुए कई हथियार

अरवल पुलिस को कोलकाता एसटीएफ से मिनी गन फैक्ट्री के बारे में इनपुट मिला था। इसके बाद छापेमारी की गई, जिसमें दो महिलाओं सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Feb 24, 2024 10:14 IST, Updated : Feb 24, 2024 10:14 IST
Bihar News
Image Source : IANS अरवल: घर में बनाई जा रही थीं पिस्तौलें

अरवल: बिहार के अरवल जिले में पुलिस की संयुक्त टीम ने एक हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। जिले में शुक्रवार को बिहार पुलिस, बिहार एसटीएफ और कोलकाता एसटीएफ के संयुक्त अभियान में एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया और भारी मात्रा में हथियार और उपकरण जब्त किए गए। अरवल के पुलिस अधीक्षक विद्या सागर ने कहा कि छापेमारी के दौरान 9 हथियार कारीगरों और दो महिलाओं सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, फिनिशिंग मशीन, एक खराद मशीन और कच्चा माल भी जब्त किया गया। 

घर में एक मिनी बंदूक फैक्ट्री चल रही थी- पुलिस

एसपी ने कहा, "हमें पता चला था कि जिले के करपी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत राधे बिगहा गांव में नागेंद्र कुमार सिंह उर्फ ​​मुकेश पटेल के घर में एक मिनी बंदूक फैक्ट्री चल रही थी। हमने एसडीपीओ-सदर राजीव रंजन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है। बिहार एसटीएफ और कोलकाता एसटीएफ के जवानों ने छापेमारी की। हमने 9 हथियार कारीगरों सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो बिहार के मुंगेर जिले के हैं।"

पुलिस ने इन लोगों को किया गिरफ्तार

जांच के दौरान पता चला कि नागेंद्र कुमार सिंह का बेटा सुमित कुमार सिंह और भतीजा रौशन कुमार सिंह उर्फ लड्डू बंदूक फैक्ट्री का संचालन कर रहे थे। उन्होंने कहा, "हमने छापेमारी के दौरान नागेंद्र कुमार सिंह, उनके बेटे सुमित कुमार सिंह, भतीजे रौशन कुमार सिंह, पत्‍नी दुर्गा देवी और रौशन की पत्‍नी आरती कुमारी के अलावा 9 हथियार कारीगरों को गिरफ्तार किया है।" गिरफ्तार कारीगरों की पहचान सुनील कुमार दास, दशरथ शाह, पंकज कुमार, नंदू चौधरी, राहुल कुमार, विशाल कुमार, संजय कुमार शाह, आशीष कुमार शर्मा और प्रवीण कुमार के रूप में की गई।

पुलिस ने इन चीजों को किया बरामद

संयुक्त टीम ने 6 अर्ध-स्वचालित पिस्तौल, 6 आंशिक रूप से निर्मित, अर्ध-स्वचालित पिस्तौल, 6 पिस्तौल बॉडी, 7 पिस्तौल स्लाइडर, 6 बैरल, 7.65 बोर के 7 जीवित कारतूस, एक लेथ मशीन, एक ड्रिल मशीन, 3 इलेक्ट्रिक ग्राइंडर, एक इलेक्ट्रिक वेल्डिंग मशीन, 3 ग्राइंडिंग कटर और घर से अन्य कच्चा माल और मशीनरी भी जब्त किए।

इनपुट - आईएएनएस 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement