Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Delhi Excise Policy scam: 'ये आजादी की दूसरी लड़ाई...', सिसोदिया को CBI के समन पर केजरीवाल ने बोला हमला

Delhi Excise Policy scam: 'ये आजादी की दूसरी लड़ाई...', सिसोदिया को CBI के समन पर केजरीवाल ने बोला हमला

Delhi Excise Policy Scam: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को समन जारी किया है। कल पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसे लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि करोड़ों लोगों की दुआएं उनके साथ हैं।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Oct 16, 2022 16:07 IST, Updated : Oct 16, 2022 16:07 IST
Delhi CM Arvind Kejriwal
Image Source : FILE PHOTO Delhi CM Arvind Kejriwal

Highlights

  • सिसोदिया को सीबीआई ने जारी किया समन
  • कल पूछताछ के लिए दिल्ली दफ्तर बुलाया
  • मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा: सिसोदिया

Delhi Excise Policy Scam: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को एक्साइज पॉलिसी केस में को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने समन जारी किया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के खिलाफ अपनी सरकार की लड़ाई को दूसरा स्वतंत्रता संघर्ष बताया। इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की तुलना शहीद भगत सिंह से की। 

करोड़ों लोगों की दुआएं उनके साथ हैं: केजरीवाल

केजरीवाल ने यह भी कहा कि करोड़ों लोगों की दुआएं उनके साथ हैं। उनकी यह टिप्पणी अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति को तैयार करने और उसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलिसले में सीबीआई की ओर से उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को सोमवार को पूछताछ के लिए तलब किए जाने के बाद आई है। जांच एजेंसी ने आप नेता को सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे दिल्ली के सीबीआई मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा है।

'फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाए'

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, "जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाए। यह आज़ादी की दूसरी लड़ाई है। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन आज के भगत सिंह हैं। 75 साल बाद देश को एक ऐसा शिक्षा मंत्री मिला, जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद जगाई। करोड़ों गरीबों की दुआएं इनके साथ हैं।" 

सिसोदिया बोले- पूछताछ के दौरान पूरा सहयोग करूंगा

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिसोदिया ने कहा कि वह पूछताछ के दौरान पूरा सहयोग करेंगे। सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, "मेरे घर पर सीबीआई ने 14 घंटे तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। मेरे बैंक लॉकर की तलाशी ली गई, उसमें कुछ नहीं मिला। मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला। अब इन्होंने कल पूर्वाह्न 11 बजे मुझे सीबीआई मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा। सत्यमेव जयते।" 

इंडो स्पिरिट्स के मालिक समेत कई लोगों से पूछताछ हुई है

सीबीआई ने मामले में इंडो स्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू, गुरुग्राम स्थित बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा और इंडिया अहेड न्यूज के प्रबंधक निदेशक मूथा गौतम समेत कई लोगों से पूछताछ की है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement