बिहार के भोजपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। आरा में 9 साल की मासूम बच्ची के साथ उसके मुंहबोले चाचा ने दुष्कर्म किया है। इस मामले को दबाने के लिए उस बच्ची को पटक-पटक कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही मासूम मृतक के परिजनों ने आरोपी को पकड़ जमकर पिटाई की। मार-मारकर अधमरा कर दिया।
दुकान में आटा लेने गई मासूम बच्ची
ये पूरा मामला भोजपुर जिले के आरा नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। जहां देर रात एक 9 वर्षीय बच्ची अपने घर से आटा लेने पास के ही एक दुकान पर गई हुई थी। इसके बाद नामजद आरोपी ने उसे बहला फुसला कर अपने घर ले गया। जबरन मुंह मे कपड़ा ठूस कर नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया।
घर में पलंग के नीचे छिपाया शव
बच्ची किसी से कुछ कहे नहीं इसलिए आरोपी ने अपने कुकर्म को छिपाने के लिए उसे पटक-पटक कर हत्या कर दी। उसके शव को अपने घर में ही पलंग के नीचे छुपा दिया। काफी समय बीत जाने के बाद बच्ची अपने घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उससे ढूंढना शुरू कर दिया।
मुहल्ले के लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की
जब परिजनों को शक हुआ तो परिजनों और मुहल्ले के लोगों ने नामजद आरोपी के घर की तलाशी ली। तब स्थानीय लोगों ने पाया कि पलंग के नीचे बच्ची मृत अवस्था में पड़ी है। इसके बाद मुहल्ले वाले ने नामजद आरोपी की जमकर पिटाई शुरू कर दी।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
इसके बाद इस घटना की सूचना आरा नगर थाना को दी गई। नगर थाने में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद नाजुक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना जैसे ही आस-पास के इलाके में पहुंची। वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। दुष्कर्म और हत्या जैसी बड़ी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज को मिली तो वो फौरन घटनास्थल पर पहुंच गए। वह खुद मामले की जांच में जुट गए।
शराब पीने का आदी है आरोपी
पकड़ा गया आरोपी आरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा हनुमान टोला मुहल्ले का रहने वाला है। आरोपी का नाम नारायण शाह उर्फ वकील है, जो कि कबाड़ी की गाड़ी चलाने का काम करता है। आरोपी पहले भी शराब बेचने और पीने के मामले में जेल जा चुका है।
दो महीने पहले पत्नी छोड़कर भाग गई
मुहल्ले के लोगों ने बताया कि आरोपी की पत्नी दो महीना पहले ही उसे छोड़ कर भाग गई है। आरोपी अपने घर मे अकेले रहता था। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने आरोपी के घर की जांच पड़ताल की तो नशे की कई सामग्री भी बरामद हुई है।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
मृतक बच्ची पांचवी कक्षा की छात्रा थी उसके पिता मजदूरी का काम करते हैं। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, घटना के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस ने इकट्ठा किए कई सबूत
एस पी भोजपुर मिस्टर राज ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथ आक्रोश में पीड़ित परिजनों के द्वारा मारपीट की गई है। पुलिस हिरासत में उसको सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। घटनास्थल की फॉरेन्सिक जांच कराई गई है। कई महत्वपूर्ण सबूत भी पुलिस को बरामद हुए हैं। सबूत के आधार पर आरोपी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चला कर एक महीना के अंदर ही सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।
रिपोर्ट मनीष सिंह