रोहतास: सांप का नाम सुनकर ही लोग कांप जाते हैं। अगर हमारे घर में एक सांप आ जाए तो क्या हालत होती है ऐसे में एक घर से इतने जहरीले सांप निकले कि गिनती पीछे रह जाए तो सोचो घरवालों का क्या हाल होगा। रोहसात जिले में एक घर से एक-एक कर इतने सांप मिले कि लोग गिनते रह गए। जिले के सूर्यपुरा थाना अंतर्गत अगरेड खुर्द गांव में बुधवार को कृपा नारायण पांडे के घर में 60 से ज्यादा जहरीले सांप पाए गए। एक साथ काफी संख्या में सांपों को देखकर ग्रामीणों के साथ-साथ वन विभाग और रेस्क्यू टीम के भी होश उड़ गए।
ग्रामीणों ने 2 दर्जन सांपों को मार डाला
कृपा नारायण पांडेय के दो मंजिला मकान में बुधवार को लगभग आधा दर्जन सांप को घर में इधर-उधर चलते देखा। ये नजारा देख परिजन भयभीत हो गए और पहले तो घर से भाग गए। फिर आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर कई सांपों को मार डाला। इसके बाद घर में और सांप दिखने लगे। परिजनों और ग्रामीणों ने इस तरह करीब दो दर्जन सांपों को मार दिया। इसके बाद भी जब सांप निकलने खत्म नहीं हुए तो प्रशासन को और वन विभाग को सूचना दी गई। इतनी बड़ी संख्या में सांप निकलने से गांव में दहशत का माहौल हो गया।
दीवार तोड़कर 30 सांपों को रेस्क्यू किया
सांपों को पकड़ने के लिए तीनों अनुमंडल के वन विभाग की रेस्क्यू टीम और स्नेक सेवर को लगाया गया। फिर एक-एक कर सांप के बच्चों को पकड़कर एक डिब्बे में डाला गया। वन विभाग के साथ सांप पकड़ने आए स्नैक सेवर अमर गुप्ता ने बताया, “हमने लगभग 30 सांपों को बरामद किया है जो दीवार के पास शरण ले रहे थे। हमने दीवार तोड़ दी और सांपों को बचाया। उन्हें वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया।”
यह भी पढ़ें-
- किचन में खाना बना रही नवविवाहिता को सांप ने डसा, दर्दनाक मौत; 1 महीने पहले हुई थी शादी
- बुजुर्ग को सांप ने काटा तो डिब्बे में लेकर पहुंच गए अस्पताल, सबके उड़ गए होश; VIDEO
घर के मालिक कृपा नारायण ने बताया, हम 1955 से यहां रह रहे हैं जब घर का निर्माण हुआ था। यह दो मंजिला इमारत है। हमने पहले ऐसी घटना कभी नहीं देखी है।