Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. अनंत सिंह के पैरोल पर बयानबाजी तेज, तेजस्वी बोले-'हमारी पार्टी में अपराधी थे, जदयू में जाते ही संत हो गए'

अनंत सिंह के पैरोल पर बयानबाजी तेज, तेजस्वी बोले-'हमारी पार्टी में अपराधी थे, जदयू में जाते ही संत हो गए'

Anant Singh parole: बाहुबली नेता अनंत सिंह की पैरोल पर हुई रिहाई ने बिहार की सियासत गरमा दी है। तेजस्वी यादव ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि अनंत सिंह जबतक हमारी पार्टी में थे तब अपराधी और जेडीयू में जाते ही संत हो गए।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : May 05, 2024 19:12 IST, Updated : May 05, 2024 19:12 IST
Tejashwi yadav
Image Source : PTI तेजस्वी यादव

दरभंगा: अनंत सिंह के पैरोल पर बाहर निकलते ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। बिहार के बाहुबली नेता और मोकामा के पूर्व विधायक आज पैरोल पर रिहा हुए हैं। अनंत सिंह को पैरोल मिलने पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए गठबंधन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जब तक अनंत सिंह हमारे साथ थे, तब तक वे अपराधी थे। अब, अनंत सिंह जनता दल यूनाइटेड में चले गए हैं, तो संत हो गए हैं।

अटल बिहारी वाजपेयी की बात मान लेते-तेजस्वी

दरभंगा में चुनावी जनसभा के दौरान गोधरा कांड को लेकर लालू यादव पर किए गए कटाक्ष पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि गोधरा कांड में अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किस पर गुस्सा निकाला था। अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि राजधर्म का पालन करो।तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि कम से कम हमारी बात नहीं तो, अटल बिहारी वाजपेयी जी की बात को मान लें।

तेजस्वी यादव ने कर्नाटक में रेवन्ना मामले का जिक्र किया और कहा कि कर्नाटक में जाकर प्रधानमंत्री मोदी बलात्कारी के समर्थन में बोले, जिसने तीन हजार लोगों का शोषण किया था। 

15 दिनों के पैरोल पर रिहा हुए अनंत

बता दें कि राज्य सरकार के गृह मंत्रालय ने अनंत सिंह को अपनी पुश्तैनी जमीन-जायदाद के बंटवारे के लिए 15 दिनों की पैरोल पर रिहा करने का निर्देश दिया है। ऐसे में मुंगेर लोकसभा सीट पर 13 मई को होने वाले मतदान से पहले अनंत सिंह का जेल से बाहर आना बेहद अहम माना जा रहा है। अनंत सिंह मौजूदा वक्त में पटना की बेऊर जेल में सजा काट रहे हैं। (इनपुट-आईएएनएस)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement