Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद बेटे अंशुमन के साथ जेडीयू में शामिल, लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें

आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद बेटे अंशुमन के साथ जेडीयू में शामिल, लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें

बिहार के बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने जेडीयू का दामन थाम लिया है। वह अपने समर्थकों के साथ जेडीयू में शामिल हुई हैं।

Reported By : Nitish Chandra Written By : Mangal Yadav Published : Mar 18, 2024 17:29 IST, Updated : Mar 18, 2024 20:24 IST
जेडीयू में शामिल होती हुई लवली आनंद
Image Source : X@LALANSINGH_1 जेडीयू में शामिल होती हुई लवली आनंद

बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने जेडीयू का दामन थाम लिया है। वह अपने समर्थकों के साथ जेडीयू में शामिल हुई हैं। राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की मौजूदगी में उन्होंने जेडीयू का दामम थामा। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी हमें जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाऊंगी।

लवली आनंद का बेटा भी जेडीयू में शामिल

लवली आनंद के साथ उनका बेटा अंशुमन आनंद भी आज जेडीयू मे शामिल हो गया। इस मौके पर जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि पहले भी लवली आनंद सिंह हम लोगों के साथ थीं। बीच में भटक गयी थी, अब सही रास्ते पर आ गयी हैं। 

मिल सकता है जेडीयू से लोकसभा का टिकट

मिली जानकारी के अनुसार, लवली आनंद जेडीयू के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। उन्हें शिवहर से टिकट मिल सकता है। लवली के बेटे चेतन आनंद आरजेडी से विधायक हैं लेकिन जेडीयू के एनडीए में शामिल होने के बाद विश्वासमत के दौरान वह जेडीयू के पाले में चले गए थे। बता दें कि लवली आनंद राजपूत समाज से ताल्लुक रखती हैं। उनके पति भी सांसद रह चुके हैं।

बिहार में इन सीटों पर लड़ेंगे एनडीए के घटक दल

बता दें कि बिहार में एनडीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, अजियारपुर, बेगूसराय, नवादा, पटनासाहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम से भाजपा के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। वाल्मीकिनगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद और शिवहर से जेडीयू के उम्मीदवार मैदान में होंगे।

चिराग पासवान की पार्टी को वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई की सीट गई है, जबकि गया से ‘हम’ और काराकाट से राष्ट्रीय लोक मोर्चा का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा। बिहार की 40 लोकसभा सीट पर कुल सात चरणों में मतदान होगा।  

 

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement