बिहार के हाजीपुर में छठ महापर्व के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पहले तो एक दूसरे पर खूब लाठियां बरसाईं। इसके बाद भी मामला जब शांत नहीं हुआ तो फिर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गोलियों की बरसात की। इस गोलीबरी की घटना में तीन लोग गोली लगने से जख्मी हो गए। घटना में जख्मी हुए सभी लोगों को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में रेफर किया गया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
कैसे शुरू हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक घटना वैशाली थाना क्षेत्र बेलका गांव(रात 9 बजे) की है। यहां बीती रात करीब नौ बजे के बाद लोग हाथी को बैठा कर पूजा पाठ कर रहे थे, इस बीच पटाखे भी फोड़े जा रहे थे। पटाखे की चिंगारी एक दूसरे के दरवाजे पर गिरती है जिसके बाद विवाद शुरू हो जाता है। पहले तो बच्चों द्वारा कहा-सुनी होती है और फिर मामला बढ़कर बड़ों तक पहुंच जाता है। इसके बाद दोनों पक्षों में गाली-गलौज का सिलसिला शुरू हो जाता है और देखते ही देखते लाठी-डंडों से मारपीट होने लगती है। लेकिन विवाद इतने पर नहीं थमता, इसके बाद एक पक्ष द्वारा फायरिंग की जाती है, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी हो जाते हैं। इसमें प्रदीप राय, प्रमोद राय और मुकेश कुमार को गोली लगी है। इन तीनों का पटना के पीएमसीएच अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
गंभीर हालत के चलते किया रेफर
घटना के सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन गोली मारकर सभी लोग पहले ही भाग निकले थे। जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए तीनों को पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। इस मामले में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बयान जारी कर पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया है।
Report By- Raja Babu
यह भी पढ़ें- भारत का पहला IIM कौन सा है