
बिहार की राजधानी पटना में आज ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वक्फ संशोधन बिल की मुखालफत कर रहे बोर्ड ने पहले दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोधी पार्टियों को साथ लाकर धरना प्रदर्शन किया था। आज पटना में विधानसभा के सामने उसी तरह के प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है। AIMPLB विरोधी दलों को इस मामले में एक जुट करने में जुटा हुआ है। जंतर-मतर पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अपनी ताकत दिखाई थी। इसके जरिए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर दबाव बना रहा है।
AIMPLB के विरोध प्रदर्शन में कूदे तेजस्वी यादव
बता दें कि बिहार विधानसभा के बाहर आज मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहा है। इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव प्रदर्शन वाले स्थल पर पहुंचे। यहां से तेजस्वी यादव ने कहा, 'गैर संवैधानिक जो बिल लाया गया है उसके विरोध में आप सब लोगों का महाजुटान हुआ है। हम आप लोगों का साथ देने के लिए और आपके हाथों को मजबूत करने के लिए यहां पहुंचे हैं। कुछ भी हो जाए इस असंवैधानिक बिल और अलोकतांत्रिक बिल का हम लोग सदन में भी विरोध करेंगे। हमने संसद में भी इसका विरोध किया और विधानसभा में इसका विरोध किया था।'
तेजस्वी बोले- इस बिल के खिलाफ सभी को खड़ा होना होगा
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग मजबूती के साथ आपके साथ खड़े हैं। जिस तरह से सरकार तानाशाही चला रही है, देश को तोड़ने का काम कर रही है, लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। हम लोग संविधान को मानने वाले लोग हैं। गंगा-जमुनी तहजीब को मानने वाले लोग हैं। किसी भी कीमत पर हमलोगों का प्रयास है कि यह बिल पास ना हो पाए। जेपीसी की टीम बिहार आई तो पार्टी के लोगों ने मजबूती से अपनी बात जेपीसी के समक्ष रखी। जो लोग आज सत्ता में हैं, उनको एहसास करना पड़ेगा कि संविधान के खिलाफ में यदि कोई बिल आएगा तो उसके खिलाफ सबको खड़ा होना होगा। लेकिन अफसोस कि सत्ता में बैठे लोग इस बिल का समर्थन कर रहे हैं। इसकी जितनी भी निंदी का जाए वह कम है।
क्या बोले लालू यादव?
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मुझे गर्व है कि लालू जी का खून मेरे अंदर है। आज लालू यादव बीमार अवस्था में हैं। लेकिन आज तक लालू यादव ने चाहे कितने भी सीबीआई, इनकम टैक्स को लगाया गया हो, लालू जी आज तक सांप्रदायिक शक्तियों के आगे नहीं झुके। मुझे खुशी है कि आज बीमार अवस्था में भी आप लोगों के संघर्ष में शामिल होने के लिए वे गर्दनीबाग पहुंचे हैं। इस मामले पर लालू यादव ने कहा, 'कभी भी हमने सांप्रदायिक तत्वों के सामने घुटने नहीं टेके हैं। हम लोगों को एकजुट रहना है। एकता में ही शक्ति है। आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद।'
क्या बोले चंद्रशेखर आजाद?
इसके अलावा आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आज देशव्यापी 'आंदोलन' पर कहा, "आज देश में जिस तरह के हालात हैं, उसे समझते हुए, जिसके भी अधिकारों पर हमला होगा, वो उसकी रक्षा के लिए आगे आएगा। जिस वर्ग के लिए हम राजनीति करते हैं, बहुजन समाज, कमजोर वर्ग, उनके अधिकारों पर हमले को रोकने के लिए संविधान ने विरोध का अधिकार दिया है। हम आज उसी का इस्तेमाल करने के लिए बिहार में हैं।"