Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. VIDEO: पटना में ट्रक ने स्कूली ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, 4 बच्चों की हुई दर्दनाक मौत व 8 घायल

VIDEO: पटना में ट्रक ने स्कूली ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, 4 बच्चों की हुई दर्दनाक मौत व 8 घायल

विशुनपुरा में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी है, यहां ट्रक ने एक स्कूली ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: November 22, 2024 18:45 IST
patna- India TV Hindi
Image Source : SCREENGRAB एक्सीडेंट के बाद ग्रामीणों ने ट्रक में लगाई आग

पटना के बिहटा में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां एक ट्रक ने स्कूली बच्चों को घर ले जा रही ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण था कि मौके पर ही 3 बच्चों की मौत हो जबकि एक ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, 8 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने धक्का मारने वाले ट्रक के साथ कई ट्रक में आग लगा दी। मौके पर स्थिति को काबू में करने के लिए कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी।

ऑटो में 12 बच्चे थे सवार

बताया जा रहा कि ऑटो में करीबन 12 स्कूली बच्चे सवार थे। फिलहाल 4 बच्चों की मौत की पुष्टि किया जा रहा है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश की। पुलिस स्थिति को शांत करने की लगातार कोशिश कर रही है लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं है, लोगों ने रोड को जेसीबी से काटकर जाम कर दिया है और हंगामा कर रहे हैं।

लोगों ने की सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग

बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार सभी बच्चे विशुनपुरा गांव के थे। मृतकों में ग्रामीण बृजेश सिंह के दो बच्चे भी शामिल हैं। अब तक मृतकों की संख्या 4 बताई जा रही है, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं स्थानीय लोगों का मांग है कि मृतक के परिवार को एक सरकारी नौकरी और मुआवजे के तौर पर 10 लाख रुपए दी जाए।

लोगों को समझा रही पुलिस

पटना के एसपी IPS शरद ने मामले में कहा कि बिहटा थाना अंतर्गत ट्रक और ऑटो में भिड़ंत हो गया है। मामले में 4 की मौत हो गई है। मामले को ग्रामीणों में नाराजगी है, लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। हम लोगों को समझा रहे हैं।

(इनपुट- इश्तियाक)

ये भी पढ़ें:

नितिन गडकरी का दावा, अमेरिका को टक्कर देगा बिहार; टाइम भी बता दिया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement