
मोतिहारी: भारत नेपाल की सीमा के पास हरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को स्विट्जरलैंड का एक नागरिक नहर किनारे लावारिस हालत में कार में सोता हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। हरपुर थानाध्यक्ष किशन कुमार ने त्वरित रूप से मौके पर पहुंचकर स्विट्जरलैंड निवासी व्यक्ति की मदद की और उसे आदापुर स्टेशन पहुंचाया गया।
नेपाल में नहीं मिली एंट्री
मिली जानकारी के मुताबिक स्विट्जरलैंड निवासी व्यक्ति बीते रविवार को नेपाल जा रहा था। हालांकि देर शाम होने की वजह से उसे नेपाल भंसार पर एंट्री नहीं मिली। इसके बाद स्विट्जरलैंड के नागरिक के पास पैसे भी नहीं थे, तो वह किसी होटल या लॉज में नहीं ठहरा। रात होता देख वह सुनसान इलाके हरपुर थाना क्षेत्र के नहर किनारे अपनी चार चक्का वाहन लगाकर सो गया। स्थानीय लोगों ने उसे देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने किया सत्यापन
सूचना पाकर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष हरपुर किशन कुमार ने उक्त व्यक्ति का सत्यापन किया, जिसमें उसकी पहचान ब्रुगीमान नामक स्विट्जरलैंड के नागरिक के रूप में की गई। वहीं स्विट्जरलैंड के नागरिक ब्रुगीमान के पास पासपोर्ट और वीजा भी मौजूद था। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्विट्जरलैंड के नागरिक के पास पैसे की कमी थी। इस वजह से वह किसी होटल या लॉज में नहीं ठहरा। नेपाल में एंट्री नहीं होने के कारण उसने हरपुर थाना क्षेत्र के नहर रोड में अपनी कार लगाकर सो गया।
पैसे की कमी से कार में रुका
हरपुर थानाध्यक्ष किशन कुमार ने बताया कि बीते रविवार को नेपाल जा रहे स्विट्जरलैंड के नागरिक को देर संध्या होने से भन्सार बंद हो जाने के कारण नेपाल में एंट्री नहीं मिली। पैसे की कमी की वजह से वह किसी होटल या लॉज में नहीं ठहरा। उसने अपनी ही कार को नहर के किनारे लगाया और उसी में सो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसका सत्यापन किया गया। सब ठीक मिलने के बाद उसे आदापुर रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया गया, जिसके बाद स्विट्जरलैंड का नागरिक ब्रुगीमान अपने गंतव्य स्थान पर जा सके।
पुलिस के काम को सराहा
वहीं स्विट्जरलैंड के नागरिक ब्रुगीमान ने कहां कि मोतिहारी पुलिस बहुत अच्छी है। उन्होंने मेरा सहयोग किया, इसके लिए धन्यवाद। वहीं मोतीहारी पुलिस को कर्तव्यनिष्ठ बताते हुए ब्रुगीमान ने कहा कि पुलिस सदैव लोगों को मदद के लिए तैयार दिखती है। (इनपुट- समीर कुमार झा)
यह भी पढ़ें-
'मेरी बेटी को न्याय नहीं मिला', भारत की शहजादी खान को UAE में फांसी मिलने पर बोले पिता
यूपी में दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, आनंद विहार से पुरी जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस की कपलिंग टूटी