लालू बोले- पीएम मोदी की सत्ता से विदाई पक्की; बताया कौन बनेगा I.N.D.I.A. का दूल्हा
11 Sep 2023, 6:21 PMभारत में G-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन को छलावा करार देते हुए लालू यादव ने जानना चाहा कि आम नागरिकों को उससे क्या फायदा मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में इसके आयोजन पर बहुत भारी धनराशि खर्च की गई।