'आते हैं और अगड़म-बगड़म बोल के चले जाते हैं, वे क्या जानते हैं बिहार के बारे में?' अमित शाह के बयान पर बिफरे नीतीश
16 Sep 2023, 6:51 PMबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमित शाह के बयान पर कहा कि ये लोग बिहार के बारे में क्या जानते है ? बिहार आते हैं और अगड़म बगड़म बोलकर चले जाते हैं। इनलोगों की बात का कोई वैल्यू नहीं है।