बिहार: "कांस्टेबल नहीं हूं जो इतने से पैसे दे रहे", महिला अधिकारी की घूसखोरी का खुलासा, जानें आगे क्या हुआ
21 Sep 2023, 9:31 AMआरोपी महिला पुलिस अधिकारी हाजीपुर के महनार थाना में बतौर अवय निरीक्षक के रूप में तैनात थी। अधिकारी पर कुछ ही दिनों पहले गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा को चांटा मारने का आरोप लगा था, इस कारण छात्राओं ने काफी तोड़फोड़ भी की थी।