"रूठे-रूठे सनम तुझे मनाऊ कैसे?", गिरिराज सिंह ने CM नीतीश के लिए गाया गाना-देखें VIDEO
05 Nov 2023, 10:29 PMगिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश प्रधानमंत्री बनने के जुगाड़ में लगे हैं, लालू बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लगे हैं, जबकि ना प्रधानमंत्री का पद खाली है और ना ही मुख्यमंत्री का पद खाली है।