Friday, April 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार: 21 से 25 फरवरी तक कुंभ के लिए चलेंगी 8 स्पेशल ट्रेनें, नोट कर लें टाइम टेबल और रूट

बिहार: 21 से 25 फरवरी तक कुंभ के लिए चलेंगी 8 स्पेशल ट्रेनें, नोट कर लें टाइम टेबल और रूट

समस्तीपुर और मधुबनी में महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को ट्रेन में जगह नहीं मिली थी। ऐसे में लोगों ने जमकर हंगामा किया था। कई लोग ट्रेन के शीशे तोड़कर अंदर घुस गए थे। वहीं, कुछ लोगों ने स्टेशन में तोड़फोड़ की थी।

Edited By: Shakti Singh
Published : Feb 17, 2025 12:58 IST, Updated : Feb 17, 2025 12:58 IST
Representative Image
Image Source : FILE IMAGE प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रयागराज में कुंभ स्नान को लेकर ट्रेन में यात्रियों की लगातार भीड़ देखने को मिल रही है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है और इसी दिन महाकुंभ का समापन भी होना है। ऐसे में समस्तीपुर रेल मंडल ने प्रयागराज के लिए 8 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों का संचालन 21 से 25 फरवरी के बीच होगा। प्रयागराज के लिए पहली ट्रेन रक्सौल से शाम चार बजे रवाना होगी और दूसरी ट्रेन रात आठ बजे चलेगी।

नरकटियागंज से भी एक ट्रेन प्रयागराज जाएगी। यह गाड़ी भी शाम चार बजे रवाना होगी। जयनगर से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन दोपहर 11 बजे और शाम 4.45 बजे जाएगी। दरभंगा जंक्शन से जलगांव के लिए भी एक ट्रेन चलाई गई है, जो दोपहर 12 बजे चलेगी। पूर्णिया कोर्ट जंक्शन और सहरसा जंक्शन से भी प्रयागराज के लिए ट्रेन चलाई गई हैं। पूर्णिया से चलने वाली ट्रेन दोपहर 11 बजे और सहरसा से चलने वाली ट्रेन दोपहर 3 बजे रवाना होगी।

शाही स्नान के लिए खास ट्रेन

  • 26 फरवरी को होने वाले शाही स्नान को ध्यान में रखते हुए जयनगर स्टेशन से 25 फरवरी तक रोजाना एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। यहां से दो अलग-अलग रूट पर ट्रेन चलेंगी। पहली ट्रेन दोपहर 12 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन जयनगर से मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा होते हुए प्रयागराज जाएगी।
  • जयनगर से दूसरी ट्रेन शाम 4.45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलीपुत्र और पंडित दीन दयाल स्टेशन से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी।

समस्तीपुर में ट्रेन में हुई थी तोड़फोड़

समस्तीपुर और मधुबनी रेलवे स्टेशन में यात्रियों ने ट्रेन में जगह न मिलने पर जमकर हंगामा किया था। यहां स्टेशन पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। जब ट्रेन आई तो उसमें पहले से ही बहुत भीड़ थी। अंदर बैठे यात्रियों ने गेट बंद कर रखा था। ऐसे में उन यात्रियों को भी जगह नहीं मिली, जिनकी सीट कन्फर्म थी। ऐसे में कई यात्रियों ने पत्थर से एसी कोच के शीशे तोड़ दिए थे और अंदर घुस गए थे। वहीं, जो यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए थे, उन्होंने स्टेशन में तोड़फोड़ की थी और अपना टिकट कैंसिल कराया था। इसके बाद रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement