PM मोदी एक दिन सूरज के पूरब से उगने का श्रेय ले सकते हैं: मनोज झा
01 Dec 2023, 6:29 AMमनोज झा ने कहा कि यह भगवान की कृपा थी कि मोदी झंडा लेकर उस सुरंग तक नहीं पहुंचे, जहां से मजदूरों को बचाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि मोदी में देश को अखंड और एक रखने की क्षमता नहीं है।