पटना की जेल से 9 महीने बाद बाहर निकले मनीष कश्यप, बिहार के DNA को लेकर कही ये बात
23 Dec 2023, 3:32 PMपटना के बेउर जेल में बंद यूट्यूबर को आज रिहा किया गया। आज करीब 9 महीने के बाद मनीष कश्यप को रिहा किया गया है। वहीं मनीष कश्यप के रिहा होने के बाद जेल के बाहर उनके समर्थकों का हुजूम देखने को मिला।