'नीतीश कुमार इंद्र की तरह, जो उनकी गद्दी की तरफ नजर डालेगा वह जाएगा', गिरिराज सिंह का बयान
28 Dec 2023, 3:11 PMगिरिराज सिंह ने कहा- इंद्र भगवान (नीतीश कुमार) का जाना तय है, इनका सीएम पद से जाना निश्चित है। लालू जी ने उसी दिन सारी गोटियां फिट कर दी थी जिस दिन अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर बनाया था।