Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. महाराष्ट्र से सहरसा लौटे 7 छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप

महाराष्ट्र से सहरसा लौटे 7 छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप

बिहार के सहरसा में एक साथ सात छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी मदरसा के छात्र हैं और महाराष्ट्र के नंदूरबार से स्पेशल ट्रेन से सहरसा लौटे थे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 11, 2020 14:39 IST
7 students who returned Saharsa from Maharashtra found corona positive- India TV Hindi
Image Source : PTI 7 students who returned Saharsa from Maharashtra found corona positive

नई दिल्ली: बिहार के सहरसा में एक साथ सात छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी मदरसा के छात्र हैं और महाराष्ट्र के नंदूरबार से स्पेशल ट्रेन से सहरसा लौटे थे। एक साथ सात छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

Related Stories

महाराष्ट्र से आई ट्रेन में मधेपुरा के 106 मदरसा के छात्र थे जनमें से 25 छात्रों की जांच हुई थी। बांकी के 81 छात्रों को होम क्वारंटीन किया गया था। ये छात्र 6 मई को स्पेशल ट्रेन से सहरसा आये थे। अब बांकी 81 की भी होगी जांच।

इस बीच पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में रविवार को कोविड-19 के एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर छह हो गई है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) संजय कुमार ने बताया कि 60 वर्षीय यह व्यक्ति पटना जिले में बाढ़ स्थित बेलची इलाके का निवासी था। 

कुमार ने बताया कि दिल्ली से लौटने के बाद उसे पृथक-वास में रखा गया था। कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘यह फेफड़े के रोग के आखिरी चरण का मामला था, रोगी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।’’ रोहतास, मुंगेर, वैशाली, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement