नई दिल्ली: बिहार के सहरसा में एक साथ सात छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी मदरसा के छात्र हैं और महाराष्ट्र के नंदूरबार से स्पेशल ट्रेन से सहरसा लौटे थे। एक साथ सात छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
महाराष्ट्र से आई ट्रेन में मधेपुरा के 106 मदरसा के छात्र थे जनमें से 25 छात्रों की जांच हुई थी। बांकी के 81 छात्रों को होम क्वारंटीन किया गया था। ये छात्र 6 मई को स्पेशल ट्रेन से सहरसा आये थे। अब बांकी 81 की भी होगी जांच।
इस बीच पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में रविवार को कोविड-19 के एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर छह हो गई है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) संजय कुमार ने बताया कि 60 वर्षीय यह व्यक्ति पटना जिले में बाढ़ स्थित बेलची इलाके का निवासी था।
कुमार ने बताया कि दिल्ली से लौटने के बाद उसे पृथक-वास में रखा गया था। कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘यह फेफड़े के रोग के आखिरी चरण का मामला था, रोगी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।’’ रोहतास, मुंगेर, वैशाली, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।