मंडप की जगह अस्पताल पहुंच गया दूल्हा, दुल्हन के घर बजती रही शहनाई लेकिन नहीं पहुंची बारात
23 Apr 2024, 12:26 PMबिहार में अचानक सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ गई है। शादी के दौरान अधिकतर ऐसे हादसे होते रहे हैं जिनमें कई बार बारातियों की मौत हो जाती है। ताजा मामला भी दूल्हे को ले जा रही कार के पलटने का है।