जमुई में विधायक के सामने भिड़े DDC और इंजीनियर, जलजमाव का निरीक्षण करने के दौरान तू-तू-मैं-मैं, देखें- वीडियो
29 Aug 2024, 9:39 AMविधायक श्रेयशी सिंह ने तुरंत हस्तक्षेप किया और जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता आदित्य कुमार को कहा कि वरीय अधिकारी से कैसे बात की जाती है पता नहीं है क्या। लेकिन तब तक दोनों के बीच काफी हद तक जुबान चल चुकी थी।