ईवीएम ने मतदान के अधिकार को और मजबूत किया: नीतीश
पटना | 23 Jan 2019, 2:14 PMनीतीश कुमार ने कहा कि पहले जब बैलेट पेपर से मतदान होता था, तब बहुत गड़बड़ी होती थी। मतदान केंद्र तक लूट लिया जाता था, उस पर कब्जा हो जाता था। ईवीएम आने के बाद ऐसी घटनाओं पर रोक लगी है।