पटना में 30 जून को होगी अनोखी डिजिटल शादी, गिफ्ट का पैसा पीएम केयर फंड में देंगे दान
26 Jun 2020, 5:23 PMपटना में 30 जून को आर जे जिज्ञासा और टेक गुरु संदीप की होने वाली डिजिटल शादी काफी सुर्खियों में है। शादी का लाइव टेलीकास्ट एंकर करेगी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिश्तेदार और मित्र घर बैठे शादी को लाइव देख सकेंगे।