पप्पू यादव ने कहा-नीतीश कुमार 'पॉलिटिकल गैम्बलर' हैं
06 Aug 2020, 9:19 PMउन्होंने नीतीश को एक 'पॉलिटिकल गैम्बलर' बताते हुए कहा कि पिछले दो महीनों से वे अपने घर से नहीं निकले हैं। बाढ़ पीड़ितों का हाल जानना है तो हवाई सर्वेक्षण छोड़ पानी में जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को बाढ़ पर श्वेतपत्र लाना चाहिए।