पिता, भाई और पत्नी से था नाराज शख्स, फेसबुक लाइव पर सुनाई कहानी और गंगा नदी में लगा दी छलांग
12 Sep 2024, 2:42 PMबिहार की राजधानी पटना में फेसबुक लाइव पर आकर एक शख्स ने गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि जान देने से पहले युवक ने कहा कि उसकी इस हालत के जिम्मेदार उसके पिता, भाई और उसकी प्रेमिका हैं।