AIMIM नेताओं ने बिहार विधानसभा में 'वंदे मातरम' गाने से किया इनकार
16 Feb 2022, 3:17 PMएआईएमआईएम नेताओं ने कहा, "वंदे मातरम एक भूमि के टुकड़े और अन्य चीजों की पूजा करने का आभास देता है, जिसका इस्लाम में उल्लेख नहीं है। इसलिए, हम इसे किसी भी मंच पर गाने से इनकार करते हैं।