पहले बेटी को मारा, फिर पत्नी और अंत में खुद की कनपटी पर रख दबा दिया ट्रिगर, हादसा कैमरे मे कैद
28 Apr 2022, 5:05 PMपटना में एक शख्स ने जिस तरह से अपने परिवार और फिर खुद को खत्म किया, वह देख किसी की भी रूह कांप जाए। इस घटना के वीडियो में शख्स ने पहले अपनी बेटी के सिर में गोली मारी फिर अपनी पत्नी को भी उसी अंदाज में शूट किया और फिर अंत में खुद की कनपटी पर भी फायर कर आत्महत्या कर ली।