बिहार: बगहा में आदमखोर बाघ का आतंक, मां और बेटे की ली जान, अब तक 9 लोगों को उतार चुका है मौत के घाट
08 Oct 2022, 11:36 AMBihar News: मामला बगहा के गोवर्द्धना थाना के बलुआ गांव में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का है। मृतकों की पहचान बलुआ गांव के बहादुर यादव की पत्नी सिमरिकी देवी और उसके सात साल के बेटे शिवम कुमार के रूप में हुई है।