योगी आदित्यनाथ के 'चेहरे' के जरिए बिहार फतह की तैयारी में जुटी बीजेपी!
13 Oct 2022, 10:19 PMबीजेपी के सबसे बडे राणनीतिकार माने जाने वाले अमित शाह के 20 दिनों के अंदर दो बार बिहार की यात्रा के बाद यह तय माना जा रहा है कि बीजेपी येन केन प्रकारेण बिहार की सत्ता पर फिर से काबिज होना चाहती है।