Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में सामने आए Coronavirus के 118 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 879 हुई

बिहार में सामने आए Coronavirus के 118 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 879 हुई

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 118 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 879 हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 13, 2020 6:47 IST
118 new cases of Coronavirus reported in Bihar, number of infected increase to 879
Image Source : INDIA TV 118 new cases of Coronavirus reported in Bihar, number of infected increase to 879

नई दिल्ली: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 118 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 879 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि पटना में 17, खगडिया, पश्चिम चंपारण एवं जहानाबाद में 16-16, रोहतास में 13, नालंदा में 12, मधुबनी में चार, मुजफ्फरपुर में तीन, गोपालगंज, औरंगाबाद सारण, नवादा, शेखपुरा एवं समस्तीपुर में दो-दो तथा बांका, पूर्णिया, भागलपुर, सिवान, कटिहार, भोजपुर, मुंगेर, जमुई एवं लखीसराय में एक-एक शख्स के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 

Related Stories

उन्होंने बताया कि इन सभी रोगियों के संपर्क में आए लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। संजय ने बताया कि सोमवार देर रात कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले प्रकाश में आए थे। इनमें बेगूसराय जिले में नौ, दरभंगा में दो और सुपौल में एक शख्स के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। गौरतलब है कि बिहार के मुंगेर, पटना, रोहतास, पूर्वी चंपारण, वैशाली एवं सीतामढी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से एक-एक, कुल छह मरीजों की मौत हो चुकी है।

बिहार के सभी 38 जिले अब कोविड—19 की चपेट में आ चुके हैं। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक मुंगेर में 116 सामने आए हैं। इसके बाद पटना में 80, रोहतास में 72, नालंदा में 63, बक्सर में 56, बेगूसराय में 40, सिवान में 34, कैमूर में 32, मधुबनी में 30, पश्चिम चंपारण एवं खगडिया में 27—27, भागलपुर में 26, गोपालगंज में 22, जहानाबाद में 21, भोजपुर में 21 मामले प्रकाश में आए हैं।

वहीं दरभंगा में 18, औरंगाबाद एवं नवादा में 15-15, पूर्वी चंपारण में 14, कटिहार, मुजफ्फरपुर एवं अरवल में 12—12, समस्तीपुर में 11, सहरसा, सारण एवं शेखपुरा में 10-10, मधेपुरा एवं किशनगंज में नौ-नौ, गया में आठ, सीतामढी एवं बांका में सात-सात, लखीसराय एवं सुपौल में पांच-पांच, अररिया, वैशाली एवं पूर्णिया में चार-चार, शिवहर में तीन तथा जमुई में एक मामला प्रकाश में आया है। बिहार में अब तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 37430 नमूनों की जांच की जा चुकी है और 383 मरीज ठीक हुए हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement