बिहार में टावर और रेल इंजन के बाद 2 किमी रेल पटरी की चोरी, दो अधिकारी निलंबित
04 Feb 2023, 4:10 PMसमस्तीपुर रेल मंडल में बिना टेंडर निकाले करोड़ों रूपये के स्क्रैप को बेचा जा रहा है। इस मामले में आरपीएफ के अधिकारी की मिलीभगत की बात भी सामने आई है। रेलवे स्क्रैप के इस घोटाला के सामने आने के बाद तत्काल प्रभाव से रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त समेत दो कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।