बिहार में बैंक लूटने गए लुटेरे, लेकिन लूट के दौरान ही बंदूक हो गई ख़राब, जानिए फिर क्या हुआ
19 Apr 2023, 11:11 PMकैशियर के मना करने पर एक लुटेरे ने उस पर फायरिंग कर दी, लेकिन उसकी बंदूक जाम हो गई। इसके बाद एक अन्य लुटेरे ने भी कैशियर पर गोली चलाने की कोशिश की लेकिन उसकी बंदूक भी नहीं चली।