महिला बैंक मैनेजर से ठेकेदार ने की बदतमीजी, फोन छीनकर पटका, बोला- 'ज्यादा तेज बनेगी रे'
07 Dec 2024, 5:58 PMपटना में एक ठेकेदार का महिला बैंक मैनेजर से बद्तमीजी करने का मामला सामने आया है। दरअसल बैंक मैनेजर पर ठेकेदार सिबिल स्कोर ठीक करने का दबाव बना रहा था। लेकिन जब बैंक मैनेजर नहीं मानी तो गुस्से में उसने बैंक मैनेजर को धमकी दी और उसका फोन तोड़ दिया।