"विरोधी तत्वों से न डरना है न झुकना है, लेकिन...", नागपुर में बोले आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले
Oct 02, 2023, 05:00 PM IST
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने आज एक कार्यक्रम में कहा, भारत को जागृत करने के लिये जो मंगलवेला आज आई है, इसमें भारत के सही इतिहास को सामने लाना पड़ेगा। अयोध्या के बारे में पुस्तक लिखने पर क्या संकट झेलना पड़ा वो केवल एक की कहानी नहीं है ऐसे सैकड़ों लोगों की है।