कोरोना वायरस से बचने के लिए अरुणाचल प्रदेश में जानवारों को मारकर ऊंचे स्थान पर लटका रहे लोग
राष्ट्रीय | Mar 25, 2020, 08:52 PM IST
अरुणाचल प्रदेश में अपने गांवों में जब भी महामारी होती है, तो एक पुरानी परंपरा है। इस परंपरा को "पोटर" कहा जाता है। यह परंपरा में ग्रामीण अपने घरों से दूर नहीं जा सकते और इसमें निश्चित समय तक किसी बाहर के व्यक्ति को भी गांव में आने की अनुमति नहीं होती है।