कारगिल युद्ध की गाथा, कैसे की थी जंग फतह; पढ़िए ब्रिगेडियर सुधीर सावंत की जुबानी
राष्ट्रीय | Jul 26, 2023, 08:06 AM IST
ब्रिगेडियर सुधीर सावंत, कारगिल युद्ध के दौरान ब्रिगेड हेड क्वार्टर(द्रास सेक्टर) में मेजर पोस्ट पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि 3 मई को एक चरवाहा ने आर्मी को सूचना दी। इसके बाद पांच मई को लेफ्टिनेंट कालिया जब पेट्रोलिंग के लिए गए तो उनको टॉर्चर कर मारा दिया गया।