राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Jul 20, 2022, 11:43 PM IST
Rajasthan News: मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार सुबह 8.30 बजे तक के 24 घंटे में माउंट आबू तहसील में 150 मिलीमीटर, पुष्कर में 100 मिमी, कोटड़ा और धंबोला में 90 मिमी, सरवर और उदयपुरवाटी में 80 मिमी, रेलमगरा और खेतड़ी में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई।