जन सुराज को पार्टी बनाते ही PK ने बता दिया बिहार के लिए अपना प्लान, आखिर कैसे बदलेंगे तस्वीर?
Oct 02, 2024, 06:43 PM IST
प्रशांत किशोर ने कहा कि पढ़ाई, जमीन और पूंजी ये तीन रास्ता गरीबी से बाहर निकलने का है। बिहार में जन सुराज की सरकार बनी, तो एक घंटे के अंदर शराबबंदी उखाड़ कर फेंक देंगे। शराब के टैक्स से आया पैसा अगले 20 साल नई शिक्षा व्यवस्था बनाने पर खर्च होगा।