DRDO ने बनाई नई एंटीबॉडी टेस्टिंग किट DIPCOVAN, सरकार से मिली मंजूरी
राष्ट्रीय | May 21, 2021, 04:16 PM IST
कोरोना की जल्द जांच के लिए DRDO ने एक एंटीबॉडी टेस्ट के लिए एक नई किट तैयार की है। इस किट का नाम DIPCOVAN है। ये किट SARS-CoV-2 वायरस के स्पाइक के साथ-साथ न्यूक्लियोकैप्सिड (S&N) प्रोटीन का भी 97% की उच्च संवेदनशीलता और 99% की विशिष्टता के साथ पता लगा सकता है।